पुलिस ड्यूटी मीट में जब एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी बेटी को देखा तो उनकी आंखें खुशी से नम हो गईं. इस तस्वीर में देखिए इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी बेटी प्रशांती को सलाम कर रहे हैं. श्याम सुंदर ने न सिर्फ सैल्यूट किया बल्कि ये भी कहा- नमस्ते मैडम. यह देख प्रशांति ने भी तुरंत पिता को सैल्यूट किया और उनका आशीर्वाद लिया.ये तस्वीर आंध्र प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर शेयर किया है. बता दें कि प्रशांति के पिता श्याम सुंदर तिरुपति कल्याणी डेम पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में सीआई के रूप में कार्यरत हैं. आंध्रप्रदेश पुलिस के सीआई श्याम सुंदर की भी पुलिस मीट में ड्यूटी थी.