सब्जी बेचेनवाले शेख बाशा (Sheikh Basha) आंध्र प्रदेश के रायचोटी नगर पालिका (Rayachoty Municipality) के अध्यक्ष चुने गए हैं. दरअसल डिग्री होने के बावजूद वे बेरोजगारी के कारण सब्जी बेच घर चलाने को मजबूर थे. बाशा की किस्मत ने तब यू टर्न लिया, जब सीएम जगनमोहन रेड्डी ने उन्हें नगरपालिका चुनाव लड़ने किए चुना और बाशा चुनाव जीत भी गए. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम का शुक्रिया. बता दें कि सत्तारूढ़ YSR कांग्रेस ने राज्य में 86 नगरपालिकाओं/ नगर निगमों में से 84 पर कब्जा कर लिया. बड़ी बात ये रही कि पार्टी ने महिलाओं को 60.47 प्रतिशत और पिछड़े समुदायों को 78 प्रतिशत पद दिए.