तकरीबन 16 साल तक जर्मनी (Germany) की बागडोर संभालने के बाद चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel) अब अपना पद छोड़ने जा रही है. हालांकि इससे पहले वो अपने अंतिम आधिकारिक दौरे पर इजरायल (Israeli) गईं. जहां उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट (Naftali Bennett) से मुलाकात की है. वहीं इस मुलाकात के बाद उन्होंने अहम बयान दिया है.
मर्केल ने कहा कि ईरान के साथ न्यूक्लियर डील को लेकर होने वाली बातचीत एक बेहद निर्णायक दौर में है. इसराइल प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मर्केल ने ईरान को वियना समझौते के तहत दोबारा वार्ता के लिए लाने को लेकर विश्व शक्तियों की भागीदारी का आह्वान किया. हालांकि एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इजरायल के पीएम बेनेट ने भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम को दुनिया के लिए ख़तरा बताया और कहा कि इजरायल, ईरान को रोकने के लिए जो होगा वो करेगा.
ये भी पढ़ें: USA: तय तारीख पर नहीं बंटे 80 हजार ग्रीन कार्ड, अब राष्ट्रपति बाइडेन खुद संभालेंगे कमान
एंजेला मर्केल ने कहा कि ट्रंप सरकार ने एकतरफ़ा फ़ैसले लेते हुए ईरान से परमाणु समझौता तोड़ दिया था. इसकी प्रतिक्रिया में ईरान ने भी ख़ुद को परमाणु समझौते से अलग कर लिया था. सत्ता में बाइडन के आने के बाद से अमेरिका और यूरोपीय देश ईरान को दोबारा से इस समझौते के तहत लाने की कोशिश में लगे हैं.