अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ मजबूत बढ़त बना ली है. ट्रंप को पिछड़ता देख उनकी धार्मिक मामलों की सलाहकार पाउला वाइट ने एक अजीबोगरीब प्रार्थना सभा शुरू की है. पाउला वाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये टोना-टोटका जैसा नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पाउला वाइट कहती दिख रही हैं, 'मुझे जीत की आवाज सुनाई देती है. प्रभु कह रहे हैं कि यह हो चुका है. मुझे जीत, जीत, जीत सुनाई दे रही है'. ट्रंप के दोबारा चुनाव जीतने के लिए प्रार्थना करते समय पाउला ने कहा कि ये देवदूत प्रभु यीशू मसीह के नाम पर यहां आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने लैटिन भाषा में भी यही अजीब प्रार्थना जारी रखा.