उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में एक शादी समारोह (Marriage Ceremony) के दौरान एक हाथी (Elephant) ने जमकर तांडव मचाया. दराअसल ये मामला सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमलापुर मलवा गांव का है. यहां बारात के साथ आया हाथी अचानक बेकाबू हो गया. भड़के हाथी को देख शादी समारोह में भगदड़ मच गई, इधर हाथी ने भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया. बेकाबू हुए हाथी ने पंडाल में जमकर तोड़फोड़ मचाई.
इस दौरान हाथी ने एक गाड़ी को पलट दिया, जबकि वहां मौजूद कई गाड़ियां को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अलम ये रहा कि बेकाबू हाथी के उत्पात को देखकर दूल्हे को भी बग्गी से भागकर जान बचानी पड़ी. हालांंकि घटना की सूचना पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, तब जाकर हाथी को काबू में किया जा सका.