रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने सोमवार को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड को भंग कर दिया है. साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नागेश्वर राव को कंपनी का प्रशासक नियुक्त किया है. आरबीआई ने यह कदम कंपनी की ओर से भुगतान करने में डिफॉल्ट और कॉरपोरेट गवर्नेंस की खामियों की वजह से उठाया है. इसके साथ ही RBI ने रिजॉल्यूशन प्रोसेस (Resolution Process) शुरू करने के लिए एनसीएलटी (NCLT) का दरवाजा खटखटाने का भी निर्णय लिया है.
सोमवार को एक बयान जारी कर RBI ने बताया कि रिलायंस कैपिटल तमाम उधारी देने वालों का पेमेंट देने में फेल रही है और कॉरपोरेट गवर्नेंस में खामियों के भी कई मामले सामने आए हैं, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. RBI के मुताबिक, कंपनी का बोर्ड इन समस्याओं को हल नहीं कर पा रहा है. इसलिए उसे खारिज कर उसकी सारी शक्तियों को हमने अपने हाथों में ले ली है.