बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) का फिटनेस के मामले में कोई जवाब नहीं है. 65 साल की उम्र में भी वे आज की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श हैं. हाल ही में एक्टर ट्रैक पर रनिंग करते नजर आए. उन्होंने इसी के साथ ओलंपिक (olympics) में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को चीयर भी किया.
वीडियो के साथ अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा कि- लिट्रली मैं फिर से एक्शन में हूं. ट्रैक में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मेरी प्रेरणा हैं अपने देश के एथलीट जो विदेश में भारतवर्ष का नाम गर्व से ऊंचा करने के लिए गए हुए हैं. #Cheer4India #Olympcis2021
एक्टर नील नितिन मुकेश ने इसपर लिखा- शानदार. ये वाकई में बहुत ज्यादा प्रेरणादायक है. इसके अलावा फराह खान ने अनिल कपूर की तारीफ करते हुए कहा- पापाजी, आपको टोक्यो जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha और Riteish Deshmukh की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' की शूटिंग शुरू, एक्टेस ने शेयर किया फोटो