बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल ही सोशल मीडिया पर जर्मनी से अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसे पढ़कर फैन्स परेशान हो गए हैं और उनकी खैरियत पूछ रहे हैं. दरअसल वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि जर्मनी में उनके इलाज का (26 नवंबर) आखिरी दिन है.
वीडियो में अनिल कपूर जर्मनी की सड़कों पर बर्फबारी के बीच पैदल चलते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा , 'बर्फ के बीच एक परफेक्ट वॉक! जर्मनी में आखिरी दिन. मैं डॉ. मूलर से अपने ट्रीटमेंट के आखिरी दिन मिलने जा रहा हूं. उनके जादुई टच के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं.'
बीते साल सोशल मीडिया के जरिए अनिल कपूर ने बताया था कि वो बीते दस सालों एड़ी में दर्द यानी अकिलिस टेंडिनाइटिस की समस्या से जूझ रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर जल्द ही वह फिल्म 'जुग जुग जीयो' में नजर आएंगे. फिल्म में अनिल के साथ वरुण धवन (varun Dhawan), कियारा आडवाणी (kiara advani) और नीतू कपूर (Nitu kapoor) नजर आएंगे. यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shehzada के सेट से लीक हुआ Kartik Aaryan का लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर