अनिल कपूर बहुत जल्द अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो 'पिंच 2 (Pinch 2)' में नजर आएंगे. इसका प्रोमो रिलीज हो चुका है. प्रोमो में दिखाया गया है कि अरबाज खान ट्रोल्स द्वारा अनिल कपूर की एक्टिंग स्किल्स पर, उनकी बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनकी पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) पर किए गए कमेंट पढ़कर सुनाते हैं, लेकिन अनिल कपूर बिल्कुल भी परेशान नहीं होते हैं, बल्कि बेबाकी से सबका जवाब देते हैं.
एक कमेंट कि बाप बेटी की जोड़ी पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है पर अनिल कपूर ने कहा कि शायद उनका बुरा दिन होगा या किसी कारण से वो दुखी होंगे. वहीं, एक और कमेंट जिसमें लिखा गया था कि जिनके पास पैसा होता है, उन्हें शर्म नहीं होती और जिनके पास शर्म होती है, उनके पास पैसा नहीं होता. इस पर अनिल कपूर कहते हैं कि अगर किसी के बारे में आपको जानकारी नहीं हो तो, उस पर अपने विचार नहीं देने चाहिए.
ये भी पढ़ें: Faisal Khan का आरोप- मेरे भाई आमिर खान ने ही मुझे बर्बाद कर दिया