बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अनिल कपूर अच्छे एक्टर तो हैं हीं, साथ ही वो अपने बच्चों के भी हीरो हैं. अनिल अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बच्चों के लिए प्यार और गर्व जताते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की खूबसूरत पिक्चर शेयर की हैं, जिसमें सोनम कपूर और रिया कपूर की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें हैं. इन फोटोज के साथ अनिल ने बेहद इमोशनल कैप्शन भी दिया है, जिसमें अनिल कपूर ने बताया की वो दोनों बेटियों को कितना मिस कर रहे हैं.
ये भी देखें - नहीं उतरा Priyanka Chopra का दिवाली हैंगओवर, Lilly Singh की दिवाली पार्टी में पहुंचीं
अनिल कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मैं तुम दोनों को हर रोज मिस करता हूं, लेकिन आज शायद थोड़ा ज्यादा कर रहा हूं.'' इस पोस्ट में अनिल कपूर ने सोनम कपूर और रिया कपूर को टैग किया है.
बता दें इन फोटोज को फैंस के साथ साथ सेलेबस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मिस यू डैड.' साथ ही उन्होंने ढेरों हार्ट इमोजी लगाईं.