TV एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी हो गई है. दोनों ने हाथों में हाथ डालकर एक-दूसरे के साथ सात वचन लिए. अपने सबसे स्पेशल-डे पर गोल्डन लहंगे में सजी अंकिता किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
दोनों की शादी का एक बहुत ही प्यारा सा मोमेंट सामने आया है, जब स्टेज पर अंकिता इमोशनल हो जाती हैं, तो विक्की अंकिता को संभालते नजर आते हैं.अंकिता-विक्की की शादी के मंडप की सजावट देखते ही बन रही थी. फूलों से सजे इस मंडप में दोनों ने सात जन्म साथ निभाने का वादा किया.
ये भी देखें | Katrina Kaif और Vicky Kaushal हाथों में हाथ डाले आए नजर, देखिए लव बर्ड्स की मुंबई लौटने की तस्वीरें
इस शादी में परिवार और करीबी दोस्तों को ही इंवाइट किया गया था. फिलहाल दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.