TV एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. अंकिता जोरों-शोरों से अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग कार्ड का एक वीडियो पोस्ट किया है. शादी का कार्ड बेहद खास है.
ये भी देखें: Natasha Dalal: वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल OTT पर करेंगी डेब्यू, कब आएंगी नजर?
कार्ड खोलते ही अंदर सुनहरे अक्षरों में वेडिंग कपल यानी अंकिता और विक्की का नाम लिखा है. इसके अलावा कार्ड के अंदर कुछ मंत्र लिखे भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि कार्ड से तारीख गायब है. इसमें सिर्फ 'दिसंबर 2021' लिखा हुआ है. फैंस अंकिता की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लेकिन अब तक अंकिता की शादी की डेट का खुलासा नहीं हुआ है.
वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपनी शादी का इंविटेशन देने पहुंची.अंकिता ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने होने वाले पति विक्की जैन के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपनी शादी का कार्ड देती दिखाई दीं. अंकिता ने फोटोज के साथ कैप्शन में राज्यपाल का आभार व्यक्त किया.
अंकिता लोखंडे सिंपल लुक में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंची थीं. उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी थीं. विक्की जैन फॉर्मल ऑउटफिट में दिखाई दिए.