सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने राज्य में मंदिरों (Temple reopen) को फिर से नहीं खोलने के महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के रुख पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर मंदिरों पर से प्रतिबंध हटाने के लिए आंदोलन किया जाता है तो वह उसे अपना समर्थन देंगे. अन्ना हजारे ने सरकार को चेतावनी दी है कि वो मंदिर शुरु करने की इजाजत दे वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अन्ना ने कहा कि आखिर सरकार को मंदिर खोलने में आपत्ति क्या है? अगर राज्य में बार खुल सकते हैं, तो मंदिर क्यों नहीं. अन्ना ने कहा कि अगर कोविड-19 कारण है तो शराब की दुकानों के बाहर बड़ी कतारें क्यों हैं.
बता दें महाराष्ट्र सरकार अभी भी कोरोना वायरस के प्रसार के डर से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने से कतरा रही है, खासकर जब महामारी की तीसरी लहर का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Vipassana:10 दिनों की 'साधना' के लिए जयपुर पहुंचे Kejriwal, गहलोत ने किया स्वागत