अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मुल्क से बाहर निकले ताकि उनकी जान बच सके...लेकिन कुछ बदनसीब ऐसे भी थे जिनका सफर काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से शुरू हुआ और हवा में ही खत्म हो गया...ऐसी एक और तस्वीर वायरल हो रही है... जिस अमेरिकी विमान से तीन लोगों के गिरने का वीडियो पूरी दुनिया (Kabul Airport Tragedy) ने देखा था उसी विमान का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.
Kabul Airport: काबुल छोड़ने के लिए प्लेन के टायरों पर चढ़े लोग, टेक ऑफ के बाद गिरने से कुछ की मौत
वीडियो में प्लेन के पंख पर भीड़ बैठी है और प्लेन रनवे पर चलता दिख रहा है. ये वीडियो उसी भीड़ में शामिल किसी शख्स ने बनाई है. वीडियो में रनवे के आस-पास हजारों की भीड़ जो कि देश छोड़ना चाहती है, मायूस नजरों से उड़ते हुए इस जहाज को देख रही है. यकीनन इस वीडियो को देखकर कोई भी इंसान इनकी बेबसी और लाचारी पर तरस खाएगा.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस भीड़ में से शायद ही कोई बचा होगा. अमेरिकी एयरफोर्स (U.S. Air force) ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि, विमान सी-17 के पहिए पर मानव शरीर के अवशेष भी मिले हैं. जिनकी जांच की जा रही है.