कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीन को लेकर स्पेन (Spain) में की गई एक स्टडी में अच्छी खबर सामने आई है. स्टडी में पाया गया कि एस्ट्राजेनेका (astrazeneca) वैक्सीन की एक खुराक के बाद फाइजर (Pfizer) टीके की दूसरी खुराक देना काफी सुरक्षित और प्रभावी है. स्टडी में 18-59 साल के ऐसे 670 लोगों को शामिल किया गया था, जिन्होंने एस्ट्राजेनेका का पहला डोज हासिल कर लिया था. शुरुआती परिणाम के मुताबिक, जिन लोगों को पहला एस्ट्राजेनेका का केवल एक डोज लगा है, उनकी तुलना में दूसरा डोज फाइजर वैक्सीन का लेने वाले लोगों के खून में IgG एंटीबॉडी 30-40 गुना अधिक मिला है.
बता दें केवल 1.7% वॉलनटिअर्स ने गंभीर दुष्प्रभावों की शिकायत की, जो सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द और सामान्य अस्वस्थता तक सीमित थे.