राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआई ने मुंबई के एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को एनआईए ने इस केस में पहले से गिरफ्तार सचिन वाझे के सहयोगी कहे जा रहे मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर रियाज काजी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी ने बताया कि रियाज ने एंटीलिया केस की साजिश में सचिन वाझे की मदद की थी. इस बीच ख़बरें ऐसी भी थीं कि रियाज इस मामले में सरकारी गवाह बन सकते हैं. जांच एजेंसियों ने इससे पहले इसी केस में 13 मार्च को सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया था.