बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म अंतिम (Antim) रिलीज होते ही छा गई है. लोग फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्म में सलमान का स्टारडम तो है ही लेकिन सलमान से ज्यादा फैंस को दिवाना बना रहे हैं उनके बेहनोई आयुष शर्मा. लोग आयुष की जमकर तारीफ कर रहे है. राहुलिया के किरदार में आयुष ने जबरदस्त एक्टिंग की है.
लेकिन एक्टर को ये तारीफ ऐसे ही नहीं मिली है आयुष ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर काबिल ए तारीफ काम किया है. फिल्म में आयुष ने अपनी पहली फिल्म 'लव यात्री' वाली चॉकलेटी बॉय की इमेज को छोड़कर पूरी तरह से रफ एंड टफ लुक अपनाया. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान आयुष ने बताया कि ये बॉडी तीन साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि तीन साल तक उन्होंने रोटी ही नहीं खाई.
आयुष ने कहा कि 'मुझे तीन साल लगातार कड़ी ट्रेनिंग और बहुत सारा खाना खाना पड़ा. मैं बहुत दुबला इंसान हूं. मेरे लिए वजन बढ़ाना मुश्किल है. जब हमने फैसला किया कि हम इस फिल्म को करने जा रहे हैं, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की तरह दिखना था जो स्क्रीन पर एक मजबूत कैरैक्टर था. पहले साल मैंने बहुत एक्सर्साइज की दूसरे साल मेरे ट्रेनेर चाहते थे कि में बॉडी-बिल्डिंग एथलीट्स से ट्रेनिंग लूं और तीसरे साल मेरे कट्स दिखने शुरू हुए.'
आयुष ने बताया कि वो इस दौरान वो खाने का जायका ही भूल गए थे. आयुष ने कहा कि 'कुल मिलाकर, मुझे लगता है जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा परेशान किया है वो है खाने का जायका. मैं कोरोना होने की वजह से पहले ही खाने का स्वाद खो चुका था. मुझे याद नहीं खाने का जायका कैसा होता है. मैंने बहुत सारी मिठाई नहीं खाई और तीन साल से रोटी नहीं खाई. एक्टर ने बताया कि मैं एक दिन में लगभग 24 अंडे, 400 ग्राम चिकन और 300 ग्राम चावल खाता था. मेरे खाने को 6 हिस्सों में बांटा गया था. पानी को भी नाप कर पीना था.'
सिर्फ ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ही नहीं फिल्म में भी एक्टर ने काफी मेहनत की है. 'अंतिम' के क्लाइमैक्स सीनकी शूटिंग पुणे में हुई थी. इस सीन के लिए आयुष शर्मा को 33 किलोमीटर से भी ज्यादा दौड़ लगानी पड़ी थी. आयुष को इस सीन की शूटिंग में 5-6 घंटे दौड़ना पड़ा था. इसमें कई जगह पुणे के भीड़भाड़ वाले इलाके में भी शामिल थीं.
ये भी देखें :'Chandigarh Kare Ashiqui' का नया गाना 'Kheench Te Nach' गाने में Ayushmann Khurrana ने मचाया धमाल