सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' (Antim : The Final Truth) का रोमांटिक सॉन्ग 'होने लगा' (Hone Laga) रिलीज हो गया है.
आयुष शर्मा और महिमा मकवाना (Mahima Makwana) पर फिल्माए गए इस गाने को जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग में आयुष और महिमा के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है.
गाने में म्यूजिक रवि बासुर ने दिया है और इसके लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को शबिना खान और उमेश जाधव ने कोरियोग्राफ किया है.
बता दें ये फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. महिमा इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें :दिवाली पार्टी से Priyanka Chopra का एक और डांस वीडियो हुआ वायरल, देखिए एक्ट्रेस का ये अंदाज
वहीं इस फिल्म में सलमान, पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं और आयुष, विलेन का. दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है और इसी टक्कर को देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं.