विवादों से घिरे म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक काफी वक्त तक इंडियन आइडल (Indian Idol) से दूर रहने के बाद एक बार फिर इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में जज की कुर्सी पर नजर आएंगे. शो के जजेस पैनल में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसकी वजह से मलिक आने वाले कुछ एपिसोड में एक बार फिर शो के कंटेस्टेंट को जज करने वाले हैं. अनु मलिक के साथ अब गीतकार मनोज मुंतशिर भी नजर आने वाले हैं. वहीं पहले नजर आने वाले तीनों ही जज विशाल डडलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ फिलहाल शो में नजर नही आएंगे.