देर से ही सही लेकिन अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया को जीत पर दुरुस्त बधाई दी है. अनुष्का ने टीम इंडिया के लिए एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की. उन्होंने इस जीत को बेहद शानदार बताया और लिखा कि ये जीत आने वाले सालों के लिए बेहद प्ररेणादायक साबित होगी. बता दें कि इसी महीना मां बनीं अनुष्का पति विराट के साथ पारिवारिक जीवन का आनंद ले रही हैं. अपनी टीम से दूर विराट ने भी इस एतिहासिक जीत पर टीम को बधाई दी. विराट ने लिखा कि वो सब जिन्होंने इस टीम पर एडलेड के बाद शक किया वो इस जीत को गौर से देखें. बता दें कि इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्कॉवड का एलान हो गया. इस टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे. चार मैचों की ये सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगी.