अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma ) ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक पोस्ट किया है. अनुष्का शर्मा ने लोगों से मास्क पहनने की रिक्वेस्ट की है. उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऐसे लोगों का ग्राफ शेयर किया है, जो बिना मास्क (Mask) के पकड़े गए. ये फोटो मुंबई पुलिस ने लोगों को अलर्ट करने के लिए पोस्ट की थी.
अनुष्का शर्मा अभी इंग्लैंड से इंडिया वापस नहीं लौटी हैं. लेकिन अपने देश के बारे में सारे अपडेट्स रख रही हैं. उन्होंने मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. मंगलवार को अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसे लोगों का ग्राफ शेयर किया, जिन्हें मुंबई पुलिस ने मास्क के बिना पकड़ा था. अनुष्का ने अपने कैप्शन में लिखा है, 'मास्क पहन लो, दूसरों के बारे में भी सोच लो जरा. अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और करिश्मा कपूर जैसे स्टार्स ने भी पोस्ट शेयर करके लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: Sunny-Bobby ने अपनी मां को जन्मदिन पर ऐसे दी शुभकामनाएं, शेयर की खास तस्वीर