बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली की बेटी वामिका की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं. महाअष्टमी के खास मौके पर एक बार फिर अनुष्का ने वामिका की तस्वीर पोस्ट कर एक खास नोट भी लिखा जो खूब वायरल हो रहा है. एक संयोग ये भी है कि 'वामिका' के नाम का मतलब होता है देवी दुर्गा.
इस फोटो में अनुष्का अपनी बेटी को प्यार करते नजर आ रही हैं, मां-बेटी की ये तस्वीर बहुत ही क्यूट लग रही है मगर एक बार फिर तस्वीर में बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया है, क्योंकि वामिका की तस्वीर पीछे से ली गई है.
अनुष्का ने लिखा, "हर दिन तुम मुझे शक्तिशाली बना रही हो. उम्मीद करती हूं कि तुम हर रोज अपने अंदर मां दुर्गा का वास करो मेरी नन्हीं वामिका, हैप्पी अष्टमी.
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को चार साल पूरे होने वाले हैं. इसी साल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, बेटी वामिका के माता-पिता बने हैं लेकिन दोनों ने अब तक फैन्स से बेटी का चेहरा छुपा रखा है.