ऐसे बनाएं इमरजेंसी सर्वाइवल किट, ताकि आप हमेशा रहें किसी भी आपात से निपटने के लिए तैयार

Updated : Oct 08, 2021 14:46
|
Editorji News Desk

अगर पिछले कुछ सालों ने हमें कुछ सिखाया है तो वो है हमें हमेशा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना. यहां तक कि आप किसी ख़तरे वाली जगह पर नहीं रहते हैं फिर भी. क्लाइमेट क्राइसेस यानि जलवायु संकट की वजह से कब कहां प्राकृतिक आपदा दस्तक दे दे, किसी को नहीं पता.

इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां रहते हैं. एक आपातकालीन स्थिति हर जगह और अचानक हो सकती है. ऐसे में एक ‘Go bag’ जो खासतौर से सभी ज़रूरी चीज़ों से भरी एक इमरजेंसी सर्वाइवल किट है वो आपके आसानी से काम आ सकती है. चाहे वो लॉकडाउन हो या किसी जगह से तुरंत बाहर निकलना हो, हम बता रहे हैं कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में जो आपके ‘Go Bag’ में होनी चाहिए.

यह भी देखें: धरती पर जलवायु संकट, 11 हजार वैज्ञानिकों ने दी आपातकाल की चेतावनी

सबसे पहले, आपको ज़रूरत है एक मज़बूत बैग पैक की, जिसमें आप सब कुछ स्टोर कर सकते हैं और जिसे कैरी करना यानि ले जाना भी आसान हो.

अब जब आपके पास बैग है तो उसमें सबसे पहले सर्वाइवल गियर को तैयार कीजिए, इसके लिए मल्टी टूल किट, प्राथमिक चिकित्सा किट यानि फर्स्ट एड किट, एक्स्ट्रा बैटरीज़ के साथ टॉर्च, फोन चार्जर या पावर बैंक, एक सीटी, लाइटर या वॉटरप्रूफ माचिस रख सकते हैं.

इसके बाद अगली बारी है प्रोटेक्टिव गियर की. इसके लिए आपको ज़रूरत होगी N95 मास्क, एक रेनकोट, हैंड सैनिटाइज़र, एक हल्का जैकेट, बदलने के लिए एक-दो कपड़े और शायद टेंट की.

कुछ साबुन, सैनिटरी वाइप्स, टूथपेस्ट और टूथब्रश के साथ टॉयलेटरीज़ किट भी बना लें. और हां अपनी ज़रूरत के हिसाब से सैनिटरी पैड या फिर टैम्पॉन को रखना ना भूलें.

ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को एक साथ रखना ज़रूरी है. मेडिकल प्रेस्क्रिप्शन, पासपोर्ट या आईडी की कॉपी और इमरजेंसी नंबर की एक लिस्ट के साथ कुछ कैश पैसों को वॉटरप्रूफ बैग में रखें.

और अब आखिर में आपको कुछ खाने का सामान और पानी स्टॉक करना होगा. उसके लिए ड्राई, कैंपिंग स्टाइल वाली खाने की चीज़ें जैसे स्नैक बार, बिस्किट, नट्स और लंबे समय तक ख़राब नहीं होने वाली कोई भी चीज़ रखना बेहतर होगा. लेकिन हां, ये ज़रूर सुनिश्चित करें कि आप हर कुछ महीने में अपने ‘Go bag’ रखे खाने की चीज़ों को बदलकर फ्रेश करते हैं ताकि खाना एक्सपायर होने से बच सके.

इन सबके अलावा, आप चाहें तो अपनी पर्सनल इमरजेंसी ज़रूरतों के हिसाब से और क्रिएटिव भी हो सकते हैं.

हमारे आसपास की दुनिया को देखते हुए, एक बेसिक ‘Go bag’ को तैयार करना डर पैदा करने जैसा नहीं है बल्कि ये आपको उस वक्त के लिए तैयार रखता है कि पता नहीं आपको इस धरती पर प्रकृति की ओर से कब और कैसा सरप्राइज़ मिल जाए.

और भी देखें: क्या वॉशिंग मशीन से होता है पर्यावरण को नुकसान? ऐसे कम कर सकते हैं डैमेज 

 

medical kitClimate Crisisearthquakeemergency usage

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी