Apple का 45 साल पुराना सबसे पहला कंप्यूटर 'Apple-1' हाल ही में करीब 2 करोड़ 97 लाख रुपये में नीलाम हुआ.
इस कंप्यूटर की सबसे खास बात ये है कि इसे कंपनी के फाउंडर Steve Jobs और Steve Wozniak ने अपने हाथों से बनाया था. 45 साल पुराने इस कंप्यूटर को दोनों फाउंडर ने खुद डिजाइन किया था और खुद ही इसकी टेस्टिंग भी की थी.
इस कंप्यूटर को Chaffey College Apple-1 कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसके असली मालिक Chaffey College के प्रोफेसर थे.
खास बात ये है कि 45 साल बाद भी Apple का ये पहला कंप्यूटर वर्किंग कंडीशन में है. ऐपल-1 इस वक्त दुनियाभर में मौजूद 60 यूनिट्स में से एक है. ये उन 20 ऐपल-1 कंप्यूटर्स में भी शामिल है, जो इस वक्त काम कर रहे हैं. ऐपल ने इस वुड केसिंग के साथ केवल 200 कंप्यूटर्स को तैयार किया था.
ये भी पढ़ें| Nykaa ने निवेशकों को किया मालामाल, एक झटके में 82 फीसदी का उछाल