पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के जनक (Father of Pakistan's nuclear program) कहे जाने वाले अब्दुल कादिर खान (Abdul Qadir Khan) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है. रविवार सुबह सात बजे उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो न्यूज़ के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रविवार सुबह को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अब्दुल कादिर खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया. इमरान ने लिखा पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वो एक हीरो थे. उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमें परमाणु हथियार दिया और पूरा मुल्क उनसे बेहद प्यार करता है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री परवेज खटक ने भी दुख जाहिर करते हुए कहा कि अब्दुल कादिर का निधन हमारे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
बता दें कि डॉ खान का जन्म भारत के भोपाल शहर में 1936 में हुआ था. लेकिन बंटवारे के बाद वो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चले गए थे.