A R Rahman की 24 साल की बेटी खातिजा रहमान ने दुबई एक्सपो 2020 में फिरदौस ऑर्केस्ट्रा के साथ परफॉर्म किया था. इस इवेंट में खातिजा ने अपने डेब्यू ‘फरिश्तों’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया. इस गाने को एआर रहमान ने ही कंपोज किया है. रहमान ने अपने यूट्यूब पर बेटी के परफॉर्मेंस को शेयर कर लिखा है ‘ये उनके लिए जिन्होंने खातिजा रहमान और फिरदौस ऑर्केस्ट्रा के फरिश्तों पर फरफॉर्मेंस को देखना मिस कर दिया. एक्सपो में अपनी मखमली आवाज से खातिजा ने ऐसा समां बांध दिया कि अभी भी इसका जादू बरकरार है.
ये भी देखें: Ranveer Singh और Alia Bhatt पहुंचे AP Dhillon के कॉन्सर्ट में, दोनों का डांस वीडियो हुआ वायरल
खातिजा की ये परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर छाई हुई है. यूजर्स खातिजा की सिंगिंग और उनकी आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दुबई एक्सपो 2020 में खातिजा फिरदौस ओकेस्ट्रा का हिस्सा बनी थीं. 20 नवंबर को वर्ल्ड चिल्ड्रंस डे के मौके पर खातिजा ने परफॉर्मेंस दी थी.
खातिजा रहमान का ‘फरिश्तों’ पिछले साल 25 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. इस गाने को अब तक कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.