अरबाज़ खान ( Arbaaz Khan) ने खुलासा किया कि उनके भाई सलमान खान (Salman Khan) रिलेशनशिप पर सलाह देने में सबसे खराब व्यक्ति हैं. अरबाज़ खान ने कहा, 'सलमान खान से रिलेशनशिप की सलाह लेना ऐसा है कि जैसे मुझसे स्टार बनने की सलाह लेना.'
सलमान के इंडस्ट्री में कईं अफेयर्स रहे लेकिन किसी से भी उनका रिश्ता लंबा नहीं चला. सलमान खान भले ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने आप को स्टार साबित किया हो लेकिन उनकी लव लाइफ कुछ खास नहीं रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3'(Tiger 3) में इमरान हाशमी और कटरीना कैफ के साथ काम करते दिखाई देंगे. इसके अलावा सलमान खान फिल्म 'किक 2' (Kick 2) में जैकलिन फर्नांडीस के साथ और फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे. वहीं, वे अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) में भी काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Video: रीति रिवाज के साथ हुआ दिशा परमार का गृह प्रवेश