मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कांग्रेस के चीफ पद से इस्तीफा दिया तो अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) एक बार फिर से ट्रेंड होने लगीं. लोगों ने अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू पर कई मीम्स बना डाले. लोग जोक बना रहे हैं कि अब फिर से अर्चना की कुर्सी को खतरा हो सकता है. मजेदार बात ये है कि अर्चना ने खुद अपने ऊपर बने मीम्स शेयर किए हैं.
कुछ लोगों ने अर्चना की फोटो के साथ लिखा है, 'पंजाब में कांग्रेस पार्टी की नई प्रेसिडेंट', तो कई ने 'क्या करूं मैं फिर से जॉब छोड़ दूं' टाइप के मीम शेयर किए हैं.
बता दें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो पर कई बार अर्चना पूरन सिंह का मजाक बनाते रहते हैं कि कैसे उन्होंने सिद्धू की कुर्सी हड़प ली.
ये भी पढ़ें : Kajol निकलीं मां तुनजा और बहन तनीषा के साथ हॉलिडे पर, सामने आई तस्वीर