बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मंगलवार को खुलासा किया कि उन्होंने आखिरकार अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्जुन ने तीन स्टोरीज शेयर कीं, जिसमें वो अपने एब्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. एक में एक्टर ने अपना एक बूमरैंग वीडियो (boomerang video) शेयर किया, जिसमें वो अपनी टी-शर्ट ऊपर कर एब्स दिखा रहे हैं.
दूसरा वाला भी उनका शॉर्ट बूमरैंग था, लेकिन इस बार टी-शर्ट गायब थी और अर्जुन ने अपनी टोन्ड अपर बॉडी को फ्लॉन्ट किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'असल में बिस्कुट का फुल पैकेट रेडी है अब भाई लोग... तो पार्टी करे'
तीसरी स्टोरी एक मोनोक्रोम मिरर सेल्फी थी जिसमें अभिनेता एक बार फिर शर्टलेस थे, अपने जिम में ट्रेडमिल के पास खड़े थे.
ये भी पढ़ें: Shamshera Look: रणबीर का फिल्म 'शमशेरा' से फर्स्ट लुक आया सामने, उग्र अवतार में आए नजर