बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से जुड़ी चौंका देने वाली जानकारी सामने आ रही है. दरअसल एक्टर के पैर में चोट लग गई है और वो छड़ी के सहारे से अपने घर की ओर जाते हुए दिखे. इसी दौरान पैपराजी फोटोग्रार्फ्स (Photographers) ने उन्हें घर के बाहर स्पॉट कर लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर कार से निकलने के बाद बैसाखियों के सहारे अपने घर की ओर जाते हुए नजर आ हैं. इस वीडियो में वो व्हाइट टी-शर्ट और शॉट्स पहने नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन जल्द ही रजनीश घई द्वारा निर्देशित फिल्म 'धाकड़' में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ नजर आने वाले हैं.