सोनू सूद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और नील नितिन मुकेश के (Neil Nitin Mukesh) कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. दोनों कलाकारों ने पोस्ट करके खुद के कोविड -19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी. अपनी पोस्ट में अर्जुन ने लिखा है कि मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं नील ने बाताया कि उनके परिवार के कई सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा- 'सभी जरूरी सावधानियों के बावजूद और घर में रहने के बाद भी मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. आप सभी की दुआओं की जरूरत है. कृप्या हालात को हल्के में न लें.