एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रायडिस (Gabriella Demetriades) को उनके जन्मदिन पर रोमांटिक अंदाज में विश किया. इस खास मौके पर अर्जुन ने गैब्रिएला की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर भी कीं. तस्वीरों में गैब्रिएला उनके बेटे अरिक संग पोज देती नजर आ रही हैं. बेटे और गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो My beautiful soul. लव यू. हैप्पी बर्थडे.