भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे बुधवार को नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा के तहत काठमांडू पहुंच गए. माना जा रहा है कि सेना प्रमुख का यह दौरा दोनों सेनाओं के बीच मित्रता के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और गहरा करेगा. बीते कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसे में भारतीय सेना प्रमुख का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस यात्रा के दौरान जनरल नरवणे को नेपाली सेना के प्रमुख की मानद उपाधि भी दी जाएगी. नेपाल दौरे पर जनरल नरवणे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सहित नेपाली समकक्ष जनरल पूर्णचंद्र थापा से मुलाकात करेंगे. बता दें कि जनरल नरवणे नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्णचंद्र थापा के आधिकारिक निमंत्रण पर नेपाल का दौरा कर रहे हैं.