इराक की एक अदालत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ हत्या के आरोप में एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट के मीडिया कार्यालय ने बताया कि अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत ने ये वारंट जारी किया है. बता दें कि सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट पैदा हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी. इसी मामले में अब ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.