बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने कम फिल्में करने के बाद भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. अरशद को बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीब 25 साल हो गए, लेकिन वह आज भी वो जॉब की तलाश में हैं. एक इंटरव्यू के दौरान अरशद ने अपने करियर को लेकर काफी बातें कही हैं.
वरसी ने कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं होता है कि वो इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में टिक पाए. मैं हैरान और खुश हूं कि मैंने 25 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता नहीं था कि मैं 25 साल तक टिक पाउंगा यहां. कितना डर लगता था जब मैं अपने सभी साथियों को एक के बाद एक छूटते देखता था. मुझे हमेशा लगता था कि अब अगला नंबर मेरा है. मैं अपना डेब्यू करते वक्त डर गया था क्योंकि मैंने पहले कभी अभिनय नहीं किया था. मैं फिल्म करने से बहुत डरता था. मैंने पूरी कोशिश की कि मैं कोई फिल्म न करूं. क्योंकि मैं असफलता से बहुत डरता था.'
उन्होंने कहा कि मैं लोगों को कहते देखता- ये बेचारा हीरो बनने आया था इधर. उन्होंने कहा- मैंने बुरे दौर से लेकर नॉन स्टॉप काम तक किया है. उन्होंने उन लोगों को शुक्रिया कहा जिन्होंने उन्हें मौका दिया है और लगातार उनमें भरोसा दिखा रहे हैं. उन्होंने अपने बुरे दौर को याद करते हुए कहा कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें लेकर इंडस्ट्री के फ्रेंड्स ने खराब इम्प्रेशन बना लिया था और उन्हें देखकर वे खराब लुक देते थे.
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में उन्हें 25 साल हो गए, लेकिन आज भी वो काम की तलाश में हैं क्योंकि इंडस्ट्री ऐसी ही है. उन्होंने कहा, 'मुझे अपना काम पता है. अब वो वक्त निकल गया कि मैं ये कहूं कि तुक्का लग गया. यकीनन मुझमें कुछ टैलंट तो है.'
बता दें अरशद वारसी ने 1996 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ चन्द्रचूढ़ सिंह,
सिमरन और प्रिया गिल भी थे.
ये भी पढ़ें :'मुझे लगता नहीं था कि मैं 25 साल तक टिक पाउंगा यहां'