सुपरस्टार अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर खबर आई है कि फिल्म में अरशद वारसी भी नज़र आएंगे. एक्शन-कॉमेडी में कुमार को एक गैंगस्टर की भूमिका में देखा जाएगा. वहीं 'मुन्ना भाई' और 'गोलमाल' सीरीज़ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले वारसी सुपरस्टार के दोस्त की भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म में कृति सेनन भी पत्रकार की भूमिका में नज़र आएंगी. फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 में जैसलमेर में शुरु होगी.