Arun Govil in OMG 2: साल 1987 में रामानंद सागर के टीवी शो रामायण में भगवान राम (Lord Ram) का किरदार निभाकर मशहूर हुए अरुण गोविल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर श्रीराम के रोल में नजर आने वाले हैं. जी हां अरुण गोविल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'ओह माई गॉड' (Oh My God) के सीक्वल में भगवान राम बनेंगे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार फिल्म में अरुण गोविल को भगवान राम बनाने के लिए काफी उत्सुक थे. अक्षय ने कहा कि भगवान राम के रोल के लिए अरुण से ज्यादा फैमिलियर कोई दूसरा चेहरा है ही नहीं. उन्होंने बताया कि ये फैसला मेकर्स ने मिलकर लिया है.
बता दें 'ओह माय गॉड 2' में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) भी होंगे. खबरों की मानें तो पहली फिल्म जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर आधारित थी, वहीं इसकी दूसरी कड़ी में Indian Education System पर फोकस होगा.
फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू को 13 अक्टूबर को उज्जैन के लिए रवाना होना था, लेकिन तीन क्रू मेंबर्स के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद शूटिंग को 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.