दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता भी ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गईं. दरअसल हर्षिता ऑनलाइन साइट ओएलएक्स पर पुराना सोफा बेच रही थीं. इसी दौरान उनके साथ 34 हजार रुपये की ठगी हो गई. एक ठग ने अपने आप को सोफा का कस्टमर बताकर विश्वास जीतने के लिए पहले तो हर्षिता के अकाउंट में कुछ रुपये भेजे उसके बाद हर्षिता को एक बारकोड स्कैन करने के लिए कहा. बार कोड स्कैन करते ही हर्षिता के अकाउंट से एक बार 20 हजार रुपये और दूसरी बार 14 हजार रुपये निकाल लिए गए. फिलहाल सिविल लाइंस पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.