कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन मंगलवार को 12 वें दिन में प्रवेश कर गया. इस बीच दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर जाकर किसानों से मुलाकात की. केजरीवाल ने सिंधु बॉर्डर पर किसानों की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ किसानों की सभी मांगों का समर्थन किया बल्कि ये भी कहा कि उनकी सरकार किसानों की सेवादार है. केजरीवाल ने कहा कि किसानों का आंदोलन शुरू होने के वक्त दिल्ली पुलिस ने हमसे 9 स्टेडियम को जेल में बदलने की इजाजत मांगी थी. मुझ पर दबाव बनाया था लेकिन मैंने अनुमति नहीं दी।