बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई से पहले, इंडिया टुडे कुछ नए लीक हुए व्हाट्सएप चैट की रिपोर्ट कर रहा है जिनका इस्तेमाल एनसीबी द्वारा अदालत में किया जा रहा है. ये कथित व्हाट्सएप चैट आर्यन खान और अनन्या पांडे सहित अन्य सेलेब्स के बीच हैं, जिसे एनसीबी अब देख रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pati Patni Aur Wo एक्ट्रेस Ananya Panday को NCB ने इन नए लीक हुए व्हाट्सएप चैट्स के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया था.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आर्यन खान के फोन से बरामद व्हाट्सएप डेटा दो अन्य लोगों के साथ Drugs पर Group Chat की ओर भी इशारा करता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है, एनसीबी ड्रग पेडलर्स और suppliers के बीच एक लिंक की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर बॉलीवुड में अपने operation का expansion कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चैट्स का इस्तेमाल अब एनसीबी आर्यन और अनन्या दोनों से पूछताछ करने के लिए कर रही है.
आर्यन जहां फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है, वहीं एनसीबी इस मामले में अनन्या से दो बार पूछताछ कर चुकी है और एक बार उनके घर पर छापेमारी कर चुकी है
बता दे एनसीबी की टीम ने मुंबई के तट पर क्रूज शिप पर एक ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया, जिसके बाद आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था.