बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)के बेटे आर्यन खान(Aryan Khan)ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आर्यन खान ने हर हफ्ते NCB दफ्तर में हाजिरी की शर्त को लेकर कोर्ट से ढील मांगी है. याचिका में कहा गया है कि क्योंकि जांच अब दिल्ली एनसीबी के विशेष जांच दल को सौंप दी गई है, इसलिए आर्यन खान की ओर से हाजिरी की शर्त को बदलने का आग्रह किया गया है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि उन्हें एनसीबी ऑफिस में आर्यन खान को हर बार पुलिसकर्मियों के साथ जाना पड़ता है और एनसीबी ऑफिस के बाहर मीडिया का भारी जमावड़ा रहता है. आर्यन खान के वकीलों ने कहा कि अर्जी पर अगले हफ्ते हाईकोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है.
ये भी देखें:फिल्म '83' विवादों में घिरी, Deepika Padukone सहित मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज
आपको बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद ड्रग्स रखने, खपत, बिक्री और खरीद के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.