Cruise Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की कस्टडी बढ़ाए जाने पर उनके वकीलों ने नाखुशी जाहिर की है. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि आर्यन के पास से ना तो ड्रग्स मिली है और ना ही रूपए. अब आर्यन क्रूज में क्यों गए थे इससे NCB का कोई लेना देना नहीं. ड्रग्स बेचने के आरोप पर आर्यन के वकील ने कहा कि वो चाहें तो पूरा शिप खरीद सकते हैं, उन्हें ड्रग्स बेचने की क्या जरूरत आन पड़ी.
वहीं, मुनमुन धमेचा के वकील कासिफ खान ने सवाल उठाया कि- मुनमुन को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उनके कमरे में 5 ग्राम ड्रग्स जमीन पर गिरी हुई थी, तो फिर NCB ने मुनमुन के कमरे में मौजूद दो और लोगों को अरेस्ट क्यों नहीं किया?
तो अरबाज मर्चेंट के वकील और उनके पिता असलम मर्चेंट ने कहा कि ये एक बेलेबल ऑफेंस है और इसमें कोई चिंता की बात नहीं है.
ये भी पढ़ें| Drug Case: Aryan Khan को 7 अक्टूबर तक NCB रिमांड में भेजा गया, अरबाज और मुनमुन की भी कस्टडी बढ़ी