मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा हुए अभिनेता शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB )ऑफिस में पेश हुए. 23 वर्षीय आर्यन खान को जमानत देते वक्त बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से निर्धारित शर्तों में से एक ये भी था. जिसके मुताबिक उन्हें हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी ऑफिस में पेश होना है. आर्यन के जेल से छूटने के बाद ये पहला शुक्रवार है.
22 दिन जेल में रहने के बाद मुंबई हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर आर्यन बीते 30 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल से रिहा हुए थे. आर्यन खान को मिली जमानत की दूसरी शर्तें ये हैं कि वे बिना बताए मुंबई नहीं छोड़ सकते. उन्हें अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा और गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकते.
ये भी देखें : Vicky Kaushal ने ऐसे किया था Katrina Kaif को शादी के लिए प्रपोज, अंदाज देख कर एक्ट्रेस ने की हां!