क्रूज ड्रग केस में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ऑर्थर रोड जेल में 26 दिन तक रहने के बाद आखिरकार अपने घर मन्नत में हैं. बेल मिलने के बाद आर्यन खान ने एक बड़ा बदलाव किया है, जिसे देख उनके फैन्स काफी हैरान है.
आर्यन खान ने जेल से रिहा होने के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. हाल ही में आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटो बदल दी है. दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर डीपी में फोटो हटा कर सफेद रंग का फोटो लगा दिया है. जो काफी अलग लग रहा है. उनके फैन्स काफी हैरान हो रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है.
ये भी देखें - Suhana Khan ने Aryan Khan की रिहाई का मनाया जश्न, न्यूयॉर्क में दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें वायरल
इंस्टाग्राम पर आर्यन को लगभग 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. आर्यन इस प्लैटफॉर्म पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के साथ पिक्स शेयर करते हैं.
बता दें आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया, जो 2 अक्टूबर को समुद्र के बीच में गोवा जा रही थी.