क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को फिलहाल राहत नहीं मिल सकी है. बुधवार को मुंबई की सेशंस कोर्ट मे हुई सुनवाई में आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई. कोर्ट में आर्यन के वकील और एनसीबी के बीच लंबी बहस के बाद कोर्ट आर्यन की बेल पर गुरूवार को भी सुनवाई करेगी. इसके बाद आर्यन खान को कम से कम एक रात और आर्थर जेल रोड में ही गुजारनी होगी.
आर्यन की ओर से सतीश मानशिंदे और अमित देसाई ने कोर्ट में जिरह की. वकीलों ने कहा कि आर्यन के पास कैश नहीं था इसलिए वो ड्रग्स नहीं खरीद सकता था, उसके पास से ड्रग्स नहीं मिला इसलिए वो इसका सेवन करने वाला नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB ने कहा है कि आरोपी के WhatsApp चैट से पता चलता है कि आरोपी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग ट्रैफिकिंग रैकेट के सदस्य के साथ संपर्क में था, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि जमानत मिलने पर आर्यन देश छोड़कर भाग सकता है
बता दें कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था उसके बाद किला कोर्ट ने आर्यन को पहले 1 दिन और फिर 3 दिन एनसीबी की रिमांड में भेजा, जबकि आखिर में आर्यन खान और उनके साथ गिरफ्तार अन्य 7 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के बिगड़े बोल, कहा - स्कूलों में महिला स्टाफ करती हैं झगड़ा