Rashmika Mandanna: साउथ फिल्मों की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लुक से पर्दा हटाते हुए एक पोस्टर शेयर किया. जिसे देख कर हर कोई रश्मिका के लुक की तारीफ कर रहा है. इस फिल्म में रश्मिका श्रीवल्ली (Srivalli) का किरदार निभा रही हैं. पोस्टर में रश्मिका तैयार होते नजर आ रही हैं. उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और उनके सामने गजरा रखा हुआ है.
फिल्म पुष्पा में रश्मिका के साथ अल्लू अर्जुन नजर आएंगे. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है. तेलगू भाषा में बन रही इस फिल्म को मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी में भी रिलीज किया जाएगा. आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी और इसके लिए चल रही साजिश को दिखाती ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार एक साथ दिखाई देगी. ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Ek Villain Returns: अर्जुन कपूर ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर, कहा- इस बार ईदी देगा विलेन