वेटरन सिंगर आशा भोसले ने बताया है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जाने के कुछ घंटे के बाद तकनीकी टीम ने उसे बहाल कर दिया है. भोसले ने कहा कि उन्हें कुछ गलत कॉपीराइट उल्लंघन मैसेज मिला, जिसके बाद उनका इंस्टा हैंडल बंद हो गया. उन्होंने मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और प्रशंसकों से उनके प्रोफाइल से कुछ प्राप्त होने पर जवाब नहीं देने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान तकनीकी टीम से भी संपर्क करने की कोशिश की. बाद में उन्होंने लिखा, 'इंस्टाग्राम टीम को त्वरित कार्रवाई एवं शानदार सहयोग के लिए शुक्रिया कि मेरा अकाउंट मुझे वापस मिल गया है.'