एशिया के सबसे रईस रिलायंस इंडस्ट्री (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कुर्सी खतरे में है. भारत के ही बिजनेस टायकून अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) कुल नेटवर्थ के मामले में अंबानी के काफी करीब आ गए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी 76.5 अरब डॉलर के साथ टॉप पर हैं. वहीं गौतम अडानी 70.2 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर. दोनों के बीच सिर्फ 6.3 अरब डॉलर का ही अंतर बचा है.
दरअसल, रिलायंस के शेयरों में गिरावट के चलते दोनों बिलिनियर्स के बीच की दूरी कम हुई है. वहीं, अडानी ग्रुप के शेयरों में इस साल 36.5 अरब डॉलर का बड़ा उछाल दर्ज हुआ है. सुपर स्पीड से बढ़ती गौतम अडानी की संपत्ति रईसी की रेस में मुकेश अंबानी के लिए खतरे का संकेत है.