BB 13 से मशहूर हुए आसिम रियाज (Asim Riaz ) इन दिनों उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना से ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच आसिम रियाज (Asim Riaz ) और शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) का नया गाना सय्यौनी (Saiyyonee) रिलीज हो गया है. गाने में आसिम और शिवालिक का रोमांस दिखाई दे रहा है. फैंस को भी ये गाना बहुत पसंद आ रहा है.
रिलीज होने के 8 घंटे के अंदर ही इस गाने को 97 हजार से ज्यादा Views मिल चुके हैं. गीतकार समीर अंजान द्वारा लिखे गए इस गाने को यासर देसाई और रश्मीत कौर ने आवाज दी है.