Assam Boat Accident: असम के जोरहट में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) पर बुधवार को दो नावों की भीषण टक्कर हो गई. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया है कि इस हादसे में 1 मौत हुई है जबकि 2 लोग लापता हैं. दोनों नावों में करीबन 90 लोग सवार थे. ये हादसा जोरहट जिले (Jorhat) के नीमती घाट के पास हुआ. हादसे के वक्त की तस्वीरें काफी वायरल हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे सरकारी बड़ी बोट प्राइवेट छोटी बोट को टक्कर मारती है और छोटी बोट पलट जाती है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे टक्कर के बाद कई लोग बह जाते हैं तो कई पलटती हुई नाव से कूद जाते हैं.
एक बोट माजुली से नीमती घाट की तरफ जा रही थी जबकि दूसरी नाव नीमती घाट से माजुली, टक्कर नीमती घाट के पास ही हुआ इसलिए अधिकतर लोगों को बचा लिया गया.
हादसे के बाद वहां पहुंचे सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि दोनों नावों में करीबन 90 लोग थे, 1 की मौत हुई है जबकि दो लापता हैं. उन्होंने जानकारी दी कि 87 लोगों को बचा लिया गया है. राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच का भी आदेश दिया है. इससे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF के साथ सेना और वायुसेना की भी मदद ली गई.